प्रयोगशालायें

 
जीवनोपयोगी शिक्षा प्रयोग पर आधारित होती है कुछ विषय ऐसे होते हैं जिनमे छात्राएं प्रयोग के द्वारा सीखती हैं । वर्तमान समय बहुत ही तीव्र गति से भाग रहा है समय के साथ-साथ छात्राओं का भी विकास हो और विज्ञान के इस युग में आत्म-विश्वास के साथ प्रगति करने के लिए विद्यालय अपनी छात्राओं को अत्याधुनिक, सुसज्जित भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशालाएँ अनुभवी शिक्षिकाओं द्वारा संचालित कराता है। जिससे छात्राएं वैज्ञानिक परियोजनाओं को ठीक ढंग से समझ सकें और विज्ञान के क्षेत्र में अपने ज्ञान का प्रसार कर सकें।

 
 
विज्ञान प्रयोगशालाओं के साथे-साथ संगणक प्रयोगशाला एलसीडी मीडिया सॉफ्टवेयर के साथ सुसज्जित कंप्यूटर एडेड लर्निंग के लिए बनाई गई है। यह छात्राओं को आधुनिक तकनीक का ज्ञान कराने के लिए हाई टेक सुविधा भी प्रदान कराता है।

यहाँ कंप्यूटर शिक्षा सभी को अनिवार्य रूप से प्रदान की जाती है।
 
 
 
प्रायः विद्यार्थियों की यह धारणा होती है कि मुझे सुनने से ज़्यादा देखने से याद होता है छात्राओं में नवीनता के वीज़ बोने के लिए तथा ज्ञान की अवगाढ़ धारणा हेतु रोचक दृश्य-श्रृव्य सामग्री द्वारा सभी विषयों का शिक्षण प्रभावी और आसान ढंग से किया जाता है।

इस प्रकार विद्यालय में विषयों को रोचक बनाने के लिए विद्यालय में दृश्य-श्रृव्य कक्ष की भी व्यवस्था की गई है।