शुल्क संरचना

शुल्क संरचना: शैक्षणिक सत्र (2024-2025)

प्रवेश के समय:

केवल नवीन छात्रा के लिए

शुल्क शीर्षक कक्षा 1-3 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
आवासीय
कक्षा 6-8 (₹)
आवासीय
विशेष
प्रवेश शुल्क 500 500 3000 3000 -
जमा राशि 500 500 2000 2000 वापसी योग्य
प्रथम किश्त 500 700 15000 15000 -
वार्षिक गतिविधि शुल्क - - 2000 2000 -
कुल राशि 1500 1700 22000 22000 -
 

पूर्व से ही अध्ययनरत छात्रा के लिए

शुल्क शीर्षक कक्षा 1-3 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
आवासीय
कक्षा 6-8 (₹)
आवासीय
कक्षा 9-10 (₹)
आवासीय
कक्षा 11-12 (₹)
आवासीय
प्रथम किश्त 500 700 15000 15000 20000 20000
वार्षिक गतिविधि शुल्क - - 2000 2000 2000 2000
कुल राशि 500 700 17000 17000 22000 22000
 

वार्षिक शुल्क:

किस्त अन्तिम तारीख राशि (₹)
  कक्षा 1-3 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
आवासीय
कक्षा 6-8 (₹)
आवासीय
कक्षा 9-10 (₹)
आवासीय
कक्षा 11-12 (₹)
आवासीय
प्रथम प्रवेश के समय 500 (प्रति माह) 700 (प्रति माह) 15000 15000 20000 20000
द्धितीय - 15000 20000 20000 20000
तृतीय - 15000 20000 20000 20000
चतुर्थ - 20000 20000 20000 25000
  * कुल शुल्क 6000 8400 65000 75000 80000 85000
 

* कुल शुल्क का विवरण :

शुल्क शीर्षक राशि (₹)
कक्षा 1-3 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
दिवसीय
कक्षा 4-5 (₹)
आवासीय
कक्षा 6-8 (₹)
आवासीय
कक्षा 9-10 (₹)
आवासीय
कक्षा 11-12 (₹)
आवासीय
शाला शुल्क 6000 8400 25000 25000 30000 30000
छात्रावास शुल्क/मध्यान्ह भोजन 40000 50000 50000 55000
कुल शुल्क 6000 8400 65000 75000 80000 85000
 
प्रयोग शाला शुल्क - (कक्षा 11-12)
  • भौतिकशास्त्र - ₹ 2000
  • रसायनशास्त्र - ₹ 2000
  • जीव विज्ञान - ₹ 2000
  • शरीर विज्ञान - ₹ 2000
  • आई.पी. - ₹ 5000
  • वार्षिक गतिविधि शुल्क (खेलकूद, परीक्षा तथा अन्य) – ₹ 2000

छात्रा के निजी खर्च निम्न खातों में जमा किये जायेंगें -
  • जेब खर्च: ₹ 1500
  • शैक्षणिक यात्रा व भ्रमण खर्च: ₹ 1500
  • स्वास्थ्य सुविधा: ₹ 1500
  • प्रतियोगिता शुल्क: ₹ 500

विशेष निर्देश:

  • वार्षिक शुल्क अन्तिम तिथि से पूर्व जमा करना अनिवार्य है ।
  • निर्धारित दिनांक के पश्चात शुल्क जमा करने पर ₹ 50 प्रतिदिन दंड स्वरूप जमा करना होगा ।
  • शुल्क जमा नहीं किये जाने पर छात्रा का प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
  • विद्यालय को शुल्क नगद अथवा बैंक में जमा किया जा सकता है ।
  • बैंक में शुल्क ‘‘प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ समिति’’ के नाम से देय है ।
  • विद्यालय शुल्क राशि बैक में जमा करने हेतु-
    Axis Bank Dongargarh C.G. ,
    बैंक खाता क्र.- 915010037627397, IFSC क्र. UTIB0001399
  • बैंक में रा्शि जमा करने की स्थिति में, बैंक की रसीद (ट्रांजेक्शन आई. डी. या बैंक कोड नं. एवं छात्रा का एडमीशन नं. सहित) स्कूल में जमा करें।
  • शाला कार्यालय नं. 07823296108
  • जेब खर्च की राशि मनी ऑर्डर के द्वारा जमा कर सकते है ।
  • अभिभावक गण बैंक में राशि जमा करते समय जमा रसीद पर छात्रा का नाम, कक्षा एवं एडमीशन नं. जरुर लिखे ।
  • शिक्षक अभिभावक वार्ता में आपका उपस्थित होना अनिवार्य है। उपस्थित नहीं होने पर ₹ 500 दंड स्वरूप शुल्क देना होगा।