हमारा आदर्श
मनुजो मानवो भूयात्। भारतः प्रतिभारतः॥
मनुष्य बुद्धि व गुणों के विकास और संस्कारों के संवर्धन से मानव बने और भारत प्रतिभा में निमग्न हो।
शिक्षा आदर्शों का निर्माण करे, “शिक्षा का उद्देश्य जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण है।”
मानव का नैतिक पतन न हो और उच्च जीवन शैली को अपनाते हुए अपनी प्रतिभा का वह विकास कर सके।
भारत पुनः भारत बने वह भारत जो ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी में विश्व गुरु था और जहाँ सदैव “मनुजो मानवो भूयात्। भारतः प्रतिभारतः॥” का नारा गूंजा करता था।
हम चाहते है बनाना वही भारत …
संपर्क करें
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
चन्द्रगिरि तीर्थक्षेत्र डोंगरगढ़
जिला-राजनांदगाव (छत्तीसगढ़)491445
महत्वपूर्ण लिंक
रचनात्मक रुझान