गुरु चरण वंदना

यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान।
शीश दिया जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान॥
गुरु कुम्भहार शिष्य कुम्भ, गढ़ गढ़ काढ़े खोट।
अन्दर हाथ पसार के बाहर मारे चोंट॥

प्रतिवर्ष प्रतिभास्थली की छात्राएं गुरूजी के दर्शन हेतु उनकी शरण में जाती हैं और उनकी पूर्ण दिनचर्या के दर्शन कर आत्मोन्नति का मार्ग प्राप्त करती हैं ।

इनका जीवन गुरु आज्ञामयी हो और गुरु महिमा को समझ ये अपने जीवन को सार्थक और गरिमामयी बनाएं ऐसी प्रतिभास्थली परिवार की मंगल भावनाएं हैं … इन सभी को सदा मिलती रहे गुरु वंदना।

10 फरवरी 2020 को कक्षा 12 वीं की छात्राओं ने संत शिरोमणि 108 गुरुवर श्री विद्यासागर सागर जी महाराज के इंदौर में अद्भुत दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी छात्राएं बोर्ड परीक्षा के पहले गुरूजी का विशेष वात्सल्यमयी उद्बोधन प्राप्त कर धन्य हो गयी। 11 फरवरी को सभी छात्राओं ने अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में परम पूज्य 105 आर्यिका मां आदर्श मति माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।