शैक्षणिक भ्रमण व यात्रायें
विद्यालय शिक्षा के साथ–साथ हम छात्राओं को शैक्षणिक यात्राएं भी कराते हैं, जिससे उनमें सहयोग, सहानुभूति, सहकारिता, सदभावना, सहनशीलता, प्रेम, अवलोकन, निरीक्षण, कल्पनाशीलता, अन्वेषण सौन्दर्यानुभूति तथा दूरदर्शिता जैसे गुणों का विकास हो सकें।
छात्राओं को कक्षा के अनुसार विभिन्न लघु क्षेत्र पर्यटन के लिए भी ले जाया जाता हैं जैसे- साँची दूध डेरी, प्रिंटिंग प्रेस, मार्बल खदान, हवाई अड्डा, संग्रहालय, विज्ञान भवन, विधान सभा, इस्पात संयंत्र, राष्ट्रीयउद्यान, आकाशवाणी केन्द्र आदि।
प्रतिभास्थली प्रतिवर्ष कक्षा 9वीं की छात्राओं को उत्तर भारत, दक्षिण भारत, राजस्थान जैसे दीर्घ भ्रमण पर ले जाती हैं जो की 10 से 15 दिनों का होता हैं।
हेमलकसा 2020
ऐसे व्यक्तित्व से भेंट सभी के लिए शिक्षा प्रद और देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना से भरने के लिए लाभकारी हुई। इसके बाद छात्राओं ने वर्धा के गांधी आश्रम का भ्रमण किया, जहाँ सादगी से जीवन जीने की कला सीखी। छात्राओं का कहना है हम भी अपने जीवन में इन भावनाओं से भर सकें ऐसी भावना भाते हैं।
संपर्क करें
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
चन्द्रगिरि तीर्थक्षेत्र डोंगरगढ़
जिला-राजनांदगाव (छत्तीसगढ़)491445
महत्वपूर्ण लिंक
रचनात्मक रुझान