योग
शारीरिक व मन की स्थिरता तथा आत्मा की शांति के लिए योग अति आवश्यक होता है, जो मन तथा तन की गतिविधियों में संतुलन बनाये रखता है, ऐसे योग की शिक्षा भी इस परिसर में छात्रायें प्राप्त करती है। स्थिर और सुखकर शारीरिक स्थिति, मानसिक संतुलन लाती है और मन की चंचलता को रोकती है।
प्रतिभास्थली की छात्राएं विभिन्न आसनों के अभ्यास से मन की चंचलता पर नियंत्रण, संतुलन, धेर्य और चेतना जैसे गुणों का विकास कर रही हैं।
संपर्क करें
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
चन्द्रगिरि तीर्थक्षेत्र डोंगरगढ़
जिला-राजनांदगाव (छत्तीसगढ़)491445
महत्वपूर्ण लिंक
रचनात्मक रुझान