खेलकूद
कहा जाता है खेल तन और मन को स्वस्थ रखते हैं और खेल के मैदान में ही व्यक्तित्व का वास्तविक गठन होता है, खेलो के माध्यम से ही छात्राओं में अनुसाशन, मिलकर काम करने की भावना, हार जीत में समता, स्फूर्ति, बल, निर्णयशक्ति, संतुलन, साहस, सतर्कता आदि शारीरिक, नैतिक, सामाजिक एवं आत्मिक गुणों का विकास होता हैं।
इन्ही गुणों का विकास प्रतिभास्थली के मैदान में किया जाता है। यहाँ सिर्फ खेलना ही नहीं खेल-खेल में जीना सिखाया जाता है।
संपर्क करें
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
चन्द्रगिरि तीर्थक्षेत्र डोंगरगढ़
जिला-राजनांदगाव (छत्तीसगढ़)491445
महत्वपूर्ण लिंक
रचनात्मक रुझान